खेकड़ा बार की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ,नवीन अध्यक्ष, हरिओम बने महासचिव

खेकड़ा बार की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ,नवीन अध्यक्ष, हरिओम बने महासचिव

•पूरी कार्यकारिणी चुनी गई निर्विरोध

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।तहसील में शनिवार को न्यू बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष नवीन त्यागी समेत सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने अधिवक्ताओं और वादकारियो के हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।

तहसील की न्यू बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का जनवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया हुई थी। चुनाव अधिकारी दयानंद शर्मा एडवोकेट ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को न्यू बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया में कुल 13 पदों के लिए 13 आवेदन फार्म मिले थे। जिसमें सभी का निर्वाचन निर्विरोध हो गया था। इनमें अध्यक्ष पद पर नवीन त्यागी, महामंत्री पद पर हरिओम शर्मा ,उपाध्यक्ष पद पर सरदार सिंह यादव, कनिष्क उपाध्यक्ष नीरज कुमार, सहसचिव सचिन धामा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र धामा ,पुस्तकालय मंत्री विजय आर्य, सदस्य आशुतोष, विनोद बंसल, अनिल ढाका, लोकेंद्र, नरेंद्र व परमजीत धामा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं और वादकारियो के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।अतिथियों में एसडीएम ज्योति शर्मा, प्रभारी सब रजिस्ट्रार विश्वास वर्मा, जिला पंचायत सदस्यपति देवेन्द्र त्यागी आदि शामिल रहे। अध्यक्षता जयेश शर्मा ने की। संचालन लोकेन्द्र ढाका ने किया। अधिवक्ताओं में मुकेश यादव, राजेश कुमार, राकेश धामा, नवाब सिंह, संगीता, सोहनपाल शर्मा, राजीव धामा, फैययाज अली, अनिता शर्मा आदि रहे।

पूर्व कार्यकारिणी से बार कोष की करीब दो लाख की धनराशि मांगी

बार के अधिवक्ताओं ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व बार कार्यकारिणी से बार कोष की करीब दो लाख रुपये की धनराशि ,नई कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष के पास जमा कराने की मांग की। मांग करने वाले अधिवक्ताओं ने पत्र की एक कॉपी बार सभागार के गेट पर भी चस्पा की। शपथ के बाद अधिवक्ताओं में इस विषय पर देर तक चर्चा हुई।