बागपत तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं समस्याएं

40 में से 6 शिकायतों का हुआ निस्तारण, सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बागपत तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं समस्याएं

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज तहसील बागपत में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। दोनों ने जन सामान्य की शिकायतें सुनीं और उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ,सभी मामलों का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान किया जाए, ताकि जनता को बार-बार परेशान न होना पड़े।

शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, राजस्व, बिजली, जल आपूर्ति, पेंशन, सड़क और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामले शामिल थे।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि, सभी शिकायतों का समाधान नियमानुसार एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए और समाधान की स्थिति से आवेदकों को अवगत कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने की बात कही और अधिकारियों को निर्देश दिया कि,प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष जांच के बाद उचित समाधान किया जाए।