मेरी आवाज सुनो व जन कल्याण समिति द्वारा 9 मार्च को 501 महिलाओं को दिया जाएगा रानी लक्ष्मीबाई सम्मान
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु प्रयासरत

संवाददाता नीतीश कौशिक
बड़ौत। मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ की बैठक जिलाध्यक्षा चांदनी जैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 9 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 501 बहनों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करने विषयक तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति की जिलाध्यक्षा चांदनी जैन ने बताया कि, अभी तक 450 बहनों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं, दो-तीन दिन में 501 का आंकडा पूरा कर लिया जाएगा।राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा, हम अपनी बहनों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं ,कार्यक्रम बहनों का है इसलिए उनकी हर तरीके से सपोर्ट की जाएगी।
बैठक की विशेष बात यह रही कि, गाजियाबाद से दोनों संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं आरडी शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे ,जहां उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी खेकड़ा बहन प्रीति रहेंगी तथा यह कार्यक्रम बागपत के वात्सायन पैलेस में ऐतिहासिक होगा। कार्यक्रम के लिए पूरे जनपद में निमंत्रण पत्र बांटने का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। बहनों के स्वागत के लिए राष्ट्रीय सचिव पं सुनील शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ संकल्प लिया है कि, एक-एक बहन का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे और उन्हें सम्मान से मंच तक ले जाने का कार्य करेंगे । कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज 84 खाप चौधरी आदित्य भारद्वाज, जिला महासचिव साधना तिवारी, अंजलि जैन, ममता शर्मा, चंद्रदत्त शर्मा, राजीव शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, अजय चौधरी, आदि अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।