थाना पुलिस और स्वाट टीम ने कंपनी संचालकों का अपहरण कर 2 करोड़ मांगने वाले 4 अपहर्ता गिरफ्तार
••अपहृत दोनों कंपनी मालिक सकुशल बरामद

•• चौबीस घंटे से भी कम समय में पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर जताया आभार
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत। थाना पुलिस एवं स्वाट बागपत की संयुक्त टीम ने दो लोगों का अपहरण कर दो करोड रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दोनों अपहृतों को भी सकुशल बरामदगी की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे .315 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस ,2 प्लास्टिक की रस्सी व 1 अंगौछा, 1 सफेद बनियान का कपड़ा व घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन,1 गाड़ी महिन्द्रा एक्सयूवी 3 एक्स O मय 2 नम्बर प्लेट ,3 फर्जी मोहर व 1 फाइल फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
बता दें कि, 1 मार्च को थाना बड़ौत पर वादी बिलाल पुत्र गुलजार निवासी पट्टी चौधरान कस्बा व थाना बडौत ने लिखित तहरीर दी कि, अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के भाई नूर मौहम्मद व उसके दोस्त शावेज का अपहरण कर मोबाइल से कॉल करके 2 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गयी तथा फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है।
पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया तथा थाना पुलिस एवं स्वाट बागपत की संयुक्त टीम द्वारा अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुए अपहृत दोनों व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया तथा 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले 4 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 अवैध तमंचे 315 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 प्लास्टिक की रस्सी व 1 अंगौछा, 1 सफेद बनियान का कपड़ा व घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन, 1 गाड़ी महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्स O मय 02 नम्बर प्लेट बरामद की गई।
प्रभारी निरीक्षक अपराध वीरेंद्र सिंह, स्वाट प्रभारी सूर्य दीप सिंह आदि के नेतृत्व में गिरफ्तार अभियुक्त शिवम पुत्र सुधीर निवासी ग्राम लिलोनखेड़ी थाना व जनपद शामली, रजत पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम गोगढ पिण्डौरा थाना झिंझाना जनपद शामली, प्रद्युम्न पुत्र संजीव निवासी ग्राम बिटावदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर व विजय पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ने पूछताछ करने पर बताया कि, शिवम, प्रद्युम्न व नूर मोहम्मद एमसीएस सर्विसेज कम्पनी सेक्टर 90 भूटानी थम नोएडा में काम करते हैं। नूरमोहम्मद कम्पनी का मालिक है, जबकि उन्होंने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से रुपये कमाने के लालच में नूर मौहम्मद व सावेज का गाड़ी महिन्द्रा एक्सयूवी 3XO से नोएडा सेक्टर 90 से अपहरण किया था तथा इनके परिजनों को फोन करके 2 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गयी थी।