सीबीआई ने बैंक कर्मी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

सीबीआई ने बैंक कर्मी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

उरई। सीबीआई ने बीती रात जेल रोड से बैंक कर्मी को घूस लेने के जुर्म में लखनऊ ले गई। बताया जाता है कि जेल रोड स्थित बुलेट सर्विस सेंटर के श्रषि पान्डेय और देवेंद्र यादव ने केनरा बैंक में अपनी साख बढ़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। साख बढ़ाने के लिए बैंक में नियुक्त कर्मचारी अनुज राजपूत ने इसके लिए एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। इन लोगों ने पचास हजार रुपये पहले दे दिए थे। साख बढ़ाने के बाद पचास हजार रुपये की बात हुई थी। जब उनकी साख बढ़ गई तो बैंक कर्मी ने शेष पचास हजार रुपये की मांग की। इस पर उन्होंने बीते दिवस सर्विस सेंटर पर बुलाया और इसी बीच उन्होंने लखनऊ स्थित सीबीआई कार्यालय में संपर्क किया। कल बैंक कर्मी अनुज जैसे ही रुपये लेने रात आठ बजे आया, उसे पाउडर लगे रुपये दिए गए, उसने जैसे ही रुपये लिए सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद सीबीआई टीम ने सभी लोगों के बयान लेने के बाद देर रात सीबीआई वाले अनुज को अपने साथ लखनऊ ले गए। इस बीच सीबीआई वाले प्रेस से बचते रहे।