वीरेंद्र पाल सिंह लीग चैंपियनशिप में औरैया पहुंची फाइनल में

वीरेंद्र पाल सिंह लीग चैंपियनशिप में औरैया पहुंची फाइनल में

उरई। अंडर-19 वीरेंद्र पाल सिंह क्रिकेट लीग चैंपियनशिप 2023 के तीसरे दिन ka पहला मैच पुलिस लाइन बी बनाम इंडिया क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया है जिसमें पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 124 रन  का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने 11 ओवर 4 बॉल में ही 126 रन बनाकर 8 विकेट से मैंच जीत लिया. जिसके मैन ऑफ द मैच अक्षय प्रताप रहे . 
वही दूसरा मैच औरैया बनाम इटावा के बीच रहा जिसमें इटावा ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 117 रन बनाये और दूसरी तरफ औरैया 14 ओवर 4 बॉल में 121 रन बनाए और औरैया 6 विकेट से यह मैच जीत गई जिसके मैनऑफ द मैच मुजम्मिल रहे जिन्होंने 91 रन बनाकर एक शानदार पारी खेली।