किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में बागपत के 21 खिलाडियों ने गाजियाबाद में जीते पदक

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | गाजियाबाद के खेतान वर्ल्ड स्कूल में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय किक बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में बागपत के बाक्सरों का रहा जलवा | प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, अयोध्या, मऊ, गोरखपुर, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ लखनऊ, नोएडा, बहराइच, बागपत आदि 20 जनपदों जगह के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग।
बता दें कि,नगर की स्पोर्ट्स एंड फ़िटनेस अकादमी के 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अकादमी की खेकड़ा, बागपत ओर पाली शाखाओं में से बागपत से 4 बच्चों ने 24 किग्रा भार में मीत रंगा ने गोल्ड मेडल, उज्ज्वल रंगा ने सिल्वर तथा 28 किग्रा में रुद्र प्रताप ने गोल्ड मेडल वहीं 45 किग्रा वर्ग में प्रियांशु ने गोल्ड, वैशाली ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये।
पाली गांव से आंशिक गोल्ड, राखी गोल्ड, आनिया सिल्वर तथा खेकड़ा से गौरव ने 65 किलोग्राम में सिल्वर, यश ने सिल्वर मेडल, अभिनव ने गोल्ड, काजल ने सिल्वर अन्य ने अपने अपने किग्रा भार मे अलग अलग स्थान हासिल किए।
स्पोर्ट्स एंड फ़िटनेस अकादमी से कोच नीरज रंगा ओर अंकित तोमर ने खिलाड़ियों का इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया और बताया कि आगामी कुछ दिनों के बाद गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।