जिलाधिकारी के सख्त एक्शन के चलते विभाग हुए सक्रिय,करीब 50 वर्षों से विवादित चकरोड को कराया कब्जा मुक्त

संवाददाता शमशाद
चादीनगर | लंबित शिकायतों और कार्यों की अनदेखी पर जिलाधिकारी के सख्त एक्शन के चलते तमाम विभागों में बढी सक्रियता | लंबित कार्यों और शिकायतों की सूची बनाकर निस्तारण कराने में अफसर करने लगे हैं मेहनत | इसी के चलते पचास वर्षों से विवादित चक रोड का मामला भी हल कराने में देर नहींं लगी |
साकलपुठी गांव में पिछले 50 वर्षों से विवादित चकरोड को राजस्व विभाग की टीम ने पैमाईश करा कब्जा मुक्त कराया, वहीं मंदिर तक रास्ते के लिए एक किसान ने अपनी कुछ जमीन का हिस्सा दान भी किया ,जिसकी सभी ने सराहना की ।
साकलपुट्ठी निवासी अंग्रेज पुत्र काशी की जमीन से तालाब तक चकरोड को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था, जिससे खत्म करने के लिए राजस्व विभाग से कानूनगो दीपक शर्मा व लेखपाल विनोद कुमार ने चकरोड की पैमाईश कर विवाद खत्म कराया | वहीं समरसिबल रास्ते में आने के कारण उसे अन्डर ग्राउंड कराया | दूसरी ओर ईश्वर चंद पुत्र काशी ने खसरा संख्या 245 से दलितों के मंदिर तक के लिए एक मीटर जमीन दान की ,जिसकी सबने प्रशंसा भी की | राजस्व विभाग की टीम का ग्रामीणों ने सहयोग किया।