हरियाणा से बिहार के लिए शराब की तस्करी,चैकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को धर दबोचा

हरियाणा से बिहार के लिए शराब की तस्करी,चैकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को धर दबोचा

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर | पुलिस ने चैकिंग के दौरान हरियाणा के दो शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब की 500 बोतलें और कार के साथ किया गिरफ्तार शराब तस्करों से अभी पूछताछ जारी है, जिससे सप्लाई के ठिकानों का भी पता लगने की संभावना है।

बागपत पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में चांदीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, ईपीई के रास्ते हरियाणा से कार में शराब भरकर तस्करी के लिए ले जायी जा रही है। दरोगा सुनील कुमार ने मय टीम के साथ सिंगोली तगा गांव के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से 500 अग्रेजी शराब की बोतलें और एक कार बरामद की गयी है |

 पकड़े गये शराब तस्करों ने अपना नाम रविन्द्र पुत्र सुरेंद्र निवासी कैथल हरियाणा और पवन पुत्र कर्मवीर निवासी पानीपत बताया है | पुलिस के पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, वह शराब हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे।