शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी की टीमें 55 किग्रा भार वर्ग में बीजोपुरा और 45 किग्रा वर्ग में फिरोजाबाद को हराकर फाइनल जीती

शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी की टीमें 55 किग्रा भार वर्ग में बीजोपुरा और 45 किग्रा वर्ग में फिरोजाबाद को हराकर फाइनल जीती

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | मुजफ्फरनगर जिले के कसौली में चल रही कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज दोपहर बाद संपन्न हुआ | कबड्डी कोच एड विशेष तोमर ने बताया कि, 55 किग्रा भार वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बड़ौत और 19 प्वाइंट लेकर काकडा की टीम को 5 प्वाइंट से हराया |

वहीं शहीद भगत सिंह एकेडमी की टीम का फाइनल मुकाबला बीजोपुरा के साथ हुआ, जिसमे शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बड़ौत 28 प्वाइंट और बीजोपूरा 19 प्वाइंट ही प्राप्त कर सकी, जिससे शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बड़ौत ने 9 प्वाइंट के साथ फाइनल मुकाबला जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया | विजेता टीम के शुभम राजपूत को बेस्ट रेडर , आर्यन तोमर को बेस्ट डिफेंडर और हार्दिक डागर को बेस्ट ऑलराउंडर चुना गया | इस अवसर पर गणमान्य लोगों द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिनमें विनीत उर्फ फौजी, जोनी सैनी, नितिन कुमार, दीपांशु शर्मा, आदि का सहयोग रहा |

टूर्नामेंट में 45 किग्रा वर्ग भार में फाइनल मुकाबला शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बड़ौत 35 प्वाइंट और फिल्मरोजाबाद आगरा 24 प्वाइंट के साथ शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी बड़ौत ने 11 प्वाइंट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जिसमें अंकुर तोमर उर्फ छोटू को बेस्ट रेडर ,अजत तोमर उर्फ टीटू को बेस्ट डिफेंडर और सनी कुमार टीकरी को बेस्ट ऑलराउंडर चुना गया | इसमें दीपक अन्तल , विजय अन्तल, सागर कुमार, दीपक उर्फ मोंटी, पवन नगरालिये आदि का सहयोग रहा |गांव के गणमान्य आचार्य श्री वजानंद , रविन्द्र कुमार, रवि कुमार आदि द्वारा सम्मानित किया गया |