नाराज हो कर अपने घर से निकले एक बच्चे को जलेसर पुलिस ने सकुशल उसके परिवारीजनो से मिलाया।
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा, नाराज हो कर अपने घर से निकले एक बच्चे को सकुशल उसके परिवारीजनो से मिलाया। घटना दिनांक 09.04.2024 को पैदल गश्त करते समय जलेसर पुलिस को एक 11–12 वर्ष का बच्चा, कस्बा जलेसर में घूमता हुआ मिला। जो कि थाना सासनी जनपद हाथरस का निवासी है। थोड़ा संशय होने पर स्थानीय पुलिस द्वारा बच्चों से प्रेम पूर्वक पूछा गया तो उसने बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया है, और अपने घर का रास्ता भूल गया है, घर का पता पूछने पर बच्चा पता भी अच्छी तरह नहीं बता पाया। कोतवाली जलेसर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक रूप से जनपद एटा व आस पास के अन्य जनपदों में प्रचार प्रसार किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला की बच्चा थाना सासनी जनपद हाथरस क्षेत्र का निवासी है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल बच्चों के परिजनों से संपर्क कर उनको थाने बुलाकर आज दिनांक 10.04.2024 को बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिसकी आमजन एवं बच्चे के परिजनों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।