नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप को बागपत के खिलाड़ियों को विजयी भव के तिलक के साथ किया रवाना

नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप को बागपत के खिलाड़ियों को विजयी भव के तिलक के साथ किया रवाना

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शामिल होने बागपत संघ के तीन खिलाडी लखनऊ के लिए हुए रवाना । विजयी भव का तिलक लगाकर रवाना किया गया।लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज से 30 जुलाई तक नेशनल कैडेट ताइक्वांडो चौंपियनशिप का आयोजन होगा। 

बागपत ताईक्वांडो संघ सचिव सचिन शर्मा ने बताया कि, जून माह में स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बागपत जनपद के अंडर 14 वर्ग के तीन खिलाड़ी शौर्य, पंकज और कृष्णा का स्टेट चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ था। अब ये तीनों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग करेंगे। गुरुवार को देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में विजयी भव का तिलक लगाकर खिलाडियों को रवाना किया गया। विदाई देने वालों में कोच अभिनव धामा, संघ अध्यक्ष सुभाष त्यागी, प्रबंधक सोनू यादव, धर्मेंद्र शर्मा, विधि कुंडू, सायमा खोखर, मानसी, परी, दीपाली, यश आदि मौजूद रहे।