फौजी और चचेरे भाई सहित तीन पर दर्जनभर युवकों द्वारा धारदार हथियारों से हमला, फौजी की हालत गंभीर
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।अमीपुर बालैनी गाँव में दर्जन भर युवकों ने धारधार हथियारों से लैस होकर आर्मी के जवान सहित तीन युवकों पर किया हमला | तीनों को किया गंभीर रूप से घायल। हमला करने के बाद आरोपी युवक फायरिंग करते हुए वहां से भागे । आर्मी के जवान की हालत गंभीर देखते हुए किया मेरठ के लिए रेफर । पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
अमीपुर बालैनी गाँव में सोमवीर पुत्र जयपाल, छुट्टी पर आए अपने चचेरे भाई आर्मी के जवान मनीष पुत्र प्रवीण के साथ बालैनी स्टैंड पर जा रहा था। रास्ते में उन्हें उनका दोस्त सुबोध पुत्र रणवीर मिल गया | उक्त तीनो जब बालैनी स्टैंड के समीप पहुँचे ,तो एक दर्जन से अधिक युवक धारधार हथियार लेकर वहाँ पहुँचे और तीनों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी युवक फायरिंग करते हुए वहाँ से भाग गए |
इस दौरान अचानक हुई घटना से बाजार के दुकानदारों में दहशत फैल गई और उन्होंने अपने शटर नीचे गिरा लिये। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां आर्मी के जवान मनीष की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया है। घायल सोमवीर ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडियाल का कहना है कि, मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। फायरिंग होने की बात को उन्होंने गलत बताया |