तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई; तीनों युवक गंभीर रूप से घायल
संवाददाता मो जावेद
छपरौली |क्षेत्र के लूम्ब गांव में टांडा रमाला रोड पर स्थित अल्पाइन पब्लिक स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए |
मिली जानकारी के अनुसार किरठल की तरफ से आ रही एक बाइक पर तीन युवक सवार थे ,जैसे ही अल्पाइन स्कूल के पास आगे से जा रहे एक छोटा हाथी को ओवर टेक करने की कोशिश की ,तो बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई तथा निखिल पुत्र सत्येंद्र निवासी किरठल, हर्ष पुत्र हरिओम निवासी किरठल व आर्यन पुत्र अशोक निवासी तुगाना, गंभीर रूप से घायल हो गये | इस दौरान राह चलते लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी और 108 एंबुलेंस को बुलाया और तीनों युवकों को एंबुलेंस से सीएचसी छपरौली भेज दिया गया | जानकारी के अनुसार तीनों युवकों की गंभीर हालत देखते हुए छपरौली से बागपत के लिए रेफर कर दिया गया।