बाइक पर आए तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटे बकरे,किया फायर
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के सराय - खिंडोदा मार्ग पर गत देर शाम बकरे चरा रहे मजदूर को बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बकरे लूट लिए। मजदूर के विरोध करने पर बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए।
गत दिवस देर शाम खिंडोदा निवासी मजदूर जीत पुत्र गाजू अपने दो बकरों को खिंडोडा- रामनगर के रास्ते पर चरा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशो ने मजदूर को तमंचा दिखाकर बकरे लूट लिए।मजदूर जीत के विरोध करने पर बदमाशो ने तमंचे से हवाई फायर भी किया। बकरों को नकाबपोश बदमाशों ने बाइक पर ही लाद लिया और दो बदमाश बाइक लेकर खिंडोदा गांव होते हुए फरार हो गए, जबकि एक अन्य उनके पीछे पैदल गया।
बकरे लुट जाने पर मजदूर ने गांव में जानकारी दी। ग्रामीणों ने थानापुलिस को घटना की सूचना दी , जिसपर पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी जा खंगाले ,जिनमें बदमाश बकरे लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि, बदमाशों की तलाश की जा रही है।