दीपांशु का सीआईएसएफ कमांडेंट पद पर चयन

शामली। क्षेत्र के गांव भाटू निवासी किसान के पुत्र दीपांशु का सीआईएसएफ में कमांडेंट के पद पर चयन होने से जहां परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं ग्रामीणों ने भी होनहार युवक को बधाई दी है। दीपांशु का कहना है कि मेहनत करने से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भाटू निवासी अरूण चौहान किसान है, जो खेतों में मेहनत कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। दो दिन पूर्व अरूण के पुत्र दीपांशु चौहान का सीआईएसएफ में कमांडेंट के पद पर चयन होने से घर में खुशी का माहौल छा गया। दीपांशु ने आल इंडिया 139वीं रैंक हासिल की है। दीपांशु की इस सफलता पर ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी। दीपांशु ने बताया कि उन्होंने गढीपुख्ता स्थित एफडी पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप किया था। इसके बाद वे उत्तराखंड के काशीपुर चले गए जहां उन्होंने इंटरमीडिएट की पढाई पूर्ण की। घर की स्थिति कमजोर होने के चलते उन्होंने दो साल तक प्राइवेट नौकरी करते हुए 2022 में आईएएस की परीक्षा भी दी लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पायी। इसके बाद उन्होंने सीआईएसएफ की तैयारियां शुरू कर दी और आखिरकार उन्हें सफलता मिली और आल इंडिया 139वीं रैंक आने के बाद उनका सीआईएसएफ में कमांडेंट के पद पर चयन हो गया। उन्होंने कहा कि यदि मेहनत करें तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। दीपांशु ने बताया कि आगे भी आईएएस की तैयारी करते रहेंगे। दूसरी ओर दीपांशु की सफलता पर परिजन भी गद्गद है। परिजनों ने दीपांशु को मिठाई खिलाकर उसका हौंसला बढाया।