जिले की  तीनों तहसीलों में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शामली, कैराना व ऊन में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं, निस्तारण के निर्देश

जिले की  तीनों तहसीलों में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शामली। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 42 शिकायतें आयी जिनमें से मात्र 2 का ही निस्तारण हो पाया। जानकारी के अनुसार शनिवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मात्र 2 का ही निस्तारण हो सका। शेष संबंधित विभागों को भेज दी गयी। इस अवसर पर एसडीएम सदर विनय प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी रजत यादव, सीएमओ डा संजय अग्रवाल, तहसीलदार शामली आदि भी मौजूद रहे। वहीं तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सीडीओ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 26 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 3 शिकायत का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन विजय शंकर सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा तहसील कैराना में एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 24 शिकायतें आईं जिनमें से 2 का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के पास निस्तारण के लिए भेज दिया गया।