अलीगढ़ खैर बीड़ी पांडे क्राइम इंस्पेक्टर व तहसीलदार के नेतृत्व में खैर थाने में आयोजित हुआ समाधान दिवस
उत्तर प्रदेश में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन के आदेशअनुसार अलीगढ़ के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर तहसील खैर इलाके की कोतवाली खेर में शनिवार को लगने वाले समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार खैर संजय मिश्रा की मौजूदगी में क्राइम इंस्पेक्टर सहित पुलिस के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान समाधान दिवस में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से शिकायतों का निस्तारण न होने के चलते फरियादी अपनी अलग-अलग शिकायत लेकर समाधान दिवस में पहुंचे। इस दौरान मौके पर पहुंचे फरियादियों की जन समस्याओं को सुनते हुए मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों द्वारा शिकायतों को सुना गया और मौके पर मौजूद तहसीलदार ने समस्याओं का निस्तारण करने के लिए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। जबकि कुछ शिकायतों का मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा तत्काल निस्तारण किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस को लेकर जिले के सभी थानों में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसी कड़ी में अलीगढ़ जिले की कोतवाली खेर में भी समाधान दिवस आयोजित किया गया। जबकि कोतवाली खेर में लगने वाले समाधान दिवस में तहसील के तहसीलदार संजय मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। तहसीलदार संजय मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किए गए समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली खैर क्राइम इंस्पेक्टर बीड़ी पांडेय सहित थाने के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में थाना परिसर के टीन शेड नीचे बैठ कर समाधान दिवस आयोजित किया गया। कोतवाली खेर में लगाएं गए समाधान दिवस के मौके पर दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों का सुबह से ही तांता लगना शुरू हो गया था। जिसके बाद अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को समेटते हुए एक-एक कर मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा शिकायतों को सुना गया। फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर मौजूद तहसीलदार के द्वारा नाली, पानी, बिजली, जमीनी विवाद जैसी शिकायतों का निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद इलाका लेखपाल और कानूनगो को मौके पर पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिए गए। तो वहीं थाने से संबंधित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए समाधान दिवस में मौके पर मौजूद क्राइम इंस्पेक्टर को फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। जबकि तहसीलदार के द्वारा कुछ शिकायतों का प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए मौके पर ही निस्तारण किया।हालांकि कि कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण न होने के चलते उन शिकायतों के लिए राजस्व टीमें गठित कर टीमों को मौके पर पहुंचकर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही तहसीलदार ने सख्त लहजे में मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फरियादियों की शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं किया गया। तो दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनकी रिपोर्ट जिला प्रशासन के सामने प्रेषित की जाएगी। जिसके बाद उनके खिलाफ जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी होगी।