नंद के आनंद भयो, थाली बजायी, काटा केक और कान्हा का किया अभिषेक

नंद के आनंद भयो, थाली बजायी, काटा केक और कान्हा का किया अभिषेक

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

दोघट । क्षेत्र के श्रीराम इंटर कॉलेज पुसार कान्हड़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया , जहां बच्चों ने कान्हा जन्मोत्सव पर थाली बजाई, केक काटा और कान्हा का अभिषेक करते हुए, नंद के आनंद भयो की धुन पर खूब धमाल मचाया।


मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने सांस्कृतिक समारोह के जरिये बृज मंडल को साकार करने व कृष्ण की बाललीलाओं  से रोमांचित करने पर, बच्चों की खूब प्रशंसा की। 

इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा, कृष्ण, गोपी व ग्वाले बनकर सबका मन मोह लिया । प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने कृष्ण बने नन्हे मुन्ने बच्चों संग केक काटकर कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया ।बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा, ग्वाला एवं गोपियों की वेशभूषा में मटकी फोड़ लीला के साथ ही कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कृष्ण से संबंधित नृत्य, गीत , लघु नाटिका, आदि ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया l श्रीकृष्ण और राधा के रुप में सजे छोटे बच्चों ने सभागार को कृष्णमय बना दिया। 

डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी ने सभी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमे एकता और भाईचारे तथा धैर्य, सहनशीलता और सम्मान करने का संदेश भी देता है।कार्यक्रम आयोजक शैली तोमर ने सबको शुभकामना देते हुए बताया कि, श्रीकृष्ण ,विष्णु के अवतार हैं, जो तीनों लोकों के सतगुण, रजोगुण तथा तमोगुण मे से सतगुण विभाग के प्रभारी है । श्रीमति सोनिया ने मंच संचालन तथा बच्चों को विभिन्न कार्यक्रम हेतु तैयारी कराकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । इस मौके पर सोनू,रजनी,अंशु, वैशाली, दीपिका, मोनिका , बंदना, सुनीता, तनु,रूपा , रूपल,सपना, आशी,कुसुम, सृष्टि, प्रेरणा, वर्षा, मिस्का,शैला, दीपा, बुलबुल, निशु, नेहा आदि मौजूद रहे।