कमाल! गोपियां पहुंची कान्हा की रपट लिखाने खेकड़ा कोतवाली, थाना प्रभारी ने टाफी देकर टरकाया

कमाल! गोपियां पहुंची कान्हा की रपट लिखाने खेकड़ा कोतवाली, थाना प्रभारी ने टाफी देकर टरकाया

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
 
खेकड़ा । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा उस समय सकते में पड गये, जब मासूम गोपियों ने कान्हा की शिकायत करते हुए घटना की रपट लिखाने के लिए उनसे निवेदन किया। वहीं थाना प्रभारी ने सभी ग्वालिनों को टाफी देकर टरका दिया। 

क्षेत्र के लहचौडा गांव स्थित अर्वाचीन किड्स टेंपल में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में माता यशोदा द्वारा दधि मंथन, कान्हा द्वारा माटी खाने, गैय्या चराने , नाग के ऊपर नर्तन करने जैसी लीलाओं को सजधज कर आए मासूम बच्चों द्वारा हर्ष व उल्लास में भरकर प्रस्तुत किया, जिन्हें उपस्थित अभिभावक ने भी खूब सराहा, लेकिन एक घटना ऐसी घटी कि, गुस्साई ग्वालिनों ने सीधे थाने की ओर रुख कर लिया और कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा से कान्हा की शिकायत की। 

मासूम गोपियों ने कहा कि, कान्हा उनकी मटकी फोड़ता है और सारा माखन अपने साथियों के सहयोग से चुरा कर खा जाता है। गोपियों और ग्वालो की शिकायत सुनकर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा पहले तो गंभीर हुए, लेकिन जल्दी ही मामला समझ में आते ही मुस्कुराए और फिर सभी गोपियों और ग्वालों को चॉकलेट देकर टकराने की कोशिश की, किंतु 
हठीली गोपियों ने इसे नाकाफी बताया, तो उन्हें यशोदा मैय्या के सम्मुख इसकी शिकायत अवश्य भेज देने का आश्वासन देना पडा।

इस अवसर पर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि, बहुत ही अच्छा लगा छोटे-छोटे बच्चे, कान्हा और गोपी बनकर कोतवाली पधारे। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी और सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया ।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर उमेश शर्मा, प्रधानाचार्या मीनाक्षी, आयशा, साधना शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।