जंगल की रेंज और जनपद के अधिकारियों कर्मचारियों के खेल से लकड़कट्टों की हो रही जमकर मौज
पीलीभीत के जंगल को शहजहांपुर रखवाले बेशकीमती साल के पेंड़ कटवाने में निभा रहे अहम भूमिका

पूरनपुर /पीलीभीत।
जनपद पीलीभीत क्षेत्र का जंगल
प्रदेश और देश में अहम स्थान रखता है। जहां इसकी ख्याति दूर दूर तक बिकसित है। वहीं यहां जंगल क्षेत्र के रखवालों की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। जहां दिन प्रति दिन रुपयों के लालच में छोटे से बड़ा अधिकारी कर्मचारी भी जंगल को बेचखाने को तैयार है। इसका अंदाजा इस बात से आसानी से लगाया था सकता है। जहां बीते लम्बे समय से पीलीभीत में बेशकीमती साल की लकड़ी के जंगल को शहजहांपुर खुटार रेंज के अफसर दिनोंदिन बेंच खा जा रहे है। जहां खुटार रेंज अफसरों की मिलीभगत से मोटे मोटे साल के लट्ठे बरामद होने से वन विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं जनपद क्षेत्र पीलीभीत और वन क्षेत्रफल शहजहांपुर का होने के चलते विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों को कोई सरोकार नहीं है। जो हो रहा है होने दो मेरा क्या की तर्ज पर नौकरी कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी।
स्थानीय जनपद में क्षेत्र पीलीभीत का होना और वन रेंज खुटार शहजहांपुर होने के चलते वन कर्मचारियों अधिकारियों की इन दिनों जमकर मौज है। जहां खुटार रेंज अफसर अपने जंगल क्षेत्र को बिना देखभाल किए वन बाचरों को सौपकर गहरी नींद में सोए हुए हैं। इसी के चलते स्थानीय तहसील के मंडनपुर बीट के कम्पार्टमेंट नं. 08 गोपालपुर में तैनात शाहजहांपुर के अंतर्गत खुटार रेंज के जंगल को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बीट मंडनपुर गोपालपुर में तैनात बाचरो की मदत से साल की बेशकीमती लकड़ी को लकड़कट्टे काटकर ले जा रहे थे। गोपनीय सूचना उच्चधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। मौके पर वन विभाग की पहुंचने के अंदेशों को देखते हुए लकड़कट्टे साल के बोटे छोड़कर फरार हो गए। वहीं मौके पर वनाधिकारियों ने पहुंचकर लकड़ी कटान के मामले में छानबीन शुरुकर दी है।