स्वच्छता में नगर पालिका खेकड़ा प्रदेश में अव्वल ,ऑपरेशन संस्कार की नई पहल से आई बहार
••स्वच्छता के लिए समर्पित भाव से आगे भी जारी रहेगा अभियान : नीलम धामा

बागपत ।भारत सरकार द्वारा निर्देशित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 50 हजार से कम आबादी के शहरों में खेकड़ा नगर पालिका को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जहां जनपद की नगर पालिका व नगर पंचायतें अपने कार्य को गंभीरता के साथ रुचि लेकर कार्य कर रहे हैं, वहीं खेकड़ा नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने दो कदम आगे बढाते हुए आपरेशन संस्कार शुरू किया ,जिसका असर आज पूरे प्रदेश में उदाहरण बना और नगर बना नंबर वन।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पालिका खेकड़ा द्वारा स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित किए गए थे, इस दौरान सभी वार्डों में वार्ड सभासद के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाए गए। इस दौरान नगर पालिका खेकड़ा द्वारा कुल 127 कार्यक्रम पूर्ण करते हुए सभी के फोटोग्राफ भारत सरकार के पोर्टल पर भी अपलोड किए गए थे, जिसपर निदेशालय स्तर से रैंकिंग जारी की गई थी।
पालिका की अध्यक्षा नीलम धामा द्वारा बताया गया कि ,पालिका स्वच्छता के प्रति पूर्णतया समर्पित है। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में यह अभियान नगर पालिका में चलाया गया था, जिसमें छोटे शहरों में प्रदेश में प्रथम स्थान खेकड़ा ने प्राप्त किया है। कहा कि, 1 अक्टूबर को पालिका द्वारा सभी सभासदों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ 1 घंटे का श्रमदान किया तथा 2 अक्टूबर को सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि, पालिका ने 11 सितंबर को अपने निजी संसाधनों से एक नई स्कीम ऑपरेशन संस्कार लांच किया था, जिसके अंतर्गत सभी कन्या विद्यालयों में सेनेटरी पैड ,वेंडिंग मशीन और उसका साइंटिफिक निस्तारण करने के लिए इंसीनरेटर मुफ्त में विद्यालयों में लगाया गया है। इसी तरह छोटे-छोटे कदमों से पालिका को स्वच्छता में नए कीर्तिमान बनाए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ,जिसकी एक परिणति के रूप में आज प्रदेश स्तर पर नगर पालिका को पहचाना जा रहा है और अभिनव प्रयोग से खेकड़ा नगर पालिका को नई पहचान भी मिल रही है।