शातिर महिला ने लोन कराने के नाम पर ग्रामीणों को ठगा ,पीडितों ने कोतवाली में लगाई गुहार

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे की एक शातिर महिला ने बसी गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों से बैंक लोन कराने के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। पैसा वापस मांगने पर कोतवाली पर उनके खिलाफ तहरीर भी दे दी। पीड़ित ग्रामीणों ने मंगलवार को कोतवाली पर पहुंचकर पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्र के बसी गांव में रोहतास,मानू सूरजबीर, शाहबाज, सोनू, ज्योति आदि ग्रामीण छोटे-मोटे काम शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेने के प्रयास में लगे थे। आरोप है कि, खेकड़ा की एक शातिर महिला ने लोन पास करने के नाम पर उन्हें अपने झांसे में ले लिया। ये सभी मंगलवार को कोतवाली पर पहुंचे और शातिर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी । आरोप लगाया कि, शातिर महिला ने लोन पास कराने के लिए रोहतास से 8 हजार, सूरजबीर और शाहबाज से 5000, सोनू से 20 हजार और मानु से 2 हजार रुपये ले लिए।जब लोन पास न होने पर उन्होंने पैसे वापस मांगे ,तो उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पर तहरीर दे दी।
कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि ,मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी सच्चाई निकाल कर आएगी ,उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।