कार से खींचकर युवक पर हमला, किया घायल
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।क्षेत्र के डूंडाहेड़ा गांव के युवक रॉकी को हमला कर गंभीर रूप में घायल कर दिया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
घायल रॉकी ने बताया कि ,बीती शाम वह कार से घर जा रहा था, रास्ते में नया सुभानपुर के युवक ने साथियों के साथ मिलकर कार को घेर लिया। कार रुकते ही उन्होंने उसे कार से खींच लिया और लोहे के पंच और डंडों से हमला बोल दिया। गंभीर चोटे आने के साथ वह मौके पर ही बेहोश भी हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि ,घटना की तहरीर मिल गई है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।