जनपदीय खो -खो प्रतियोगिता में 24 टीमों में से मंडल के लिए 4 टीमों का चयन
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराए। कस्बे के ए जनता हायर सेकंडरी स्कूल में जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ चेयरमैन सुनीता मलिक एवं पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक ने संयुक्त रूप से किया । जनपद के 6 ब्लाक की 24 टीमों ने प्रतिभाग लिया, जिसमें 4 टीमों को विजयी घोषित किया गया।विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने मैडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
नगर के ए जनता हायर सेकंडरी स्कूल में जनपदीय एक दिवसीय खो खो प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानाचार्य लोकेश कुमार ने कहा कि, खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।पढ़ाई के साथ ही खेल का भी बच्चों के जीवन में अति महत्व है।
प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में बागपत ने बिनोली ब्लॉक को पराजित किया , जबकि अंडर 14 बालिका वर्ग में बड़ौत ने छपरौली को हराया। अंडर 19 बालक वर्ग में बड़ौत ने खेकड़ा को हराया तथा अंडर 19 बालिका वर्ग में पिलाना ने छपरौली को हराकर जीत दर्ज की।
सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि सुनीता मलिक ने शील्ड एवं मैडल देकर पुरुस्कृत किया । इस दौरान गौरव शर्मा,अरविंद शास्त्री, मनोज शर्मा, ललित कुमार ,अमर कुमार , अंकित कुमार विवेक चौधरी,अमित पंवार,रिंकी त्यागी आदि मौजूद रहे।