महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।
मवाना :मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्प्रथम कॉलेज निदेशक डा० मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार और डिप्टी रजिस्ट्रार पवन शर्मा द्वारा सरदार वल्लभभाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इसके उपरांत अलग-अलग विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार सरदार वल्लभभाई की जयंती और उनके द्वारा देश हितार्थ के लिए किए गए सराहनीय कार्य और संगर्ष के बारे में बताया।
निर्णायक मंडल की भूमिका एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ० अरुण गुप्ता द्वारा निभाई गई, जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके विषय ज्ञान, शारीरिक भाषा, विषय विश्लेषण, और विषय प्रस्तुतिकरण के आधार पर छात्र- छात्राओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चुना।
गोष्ठी में प्रथम स्थान धनिका, द्वितीय स्थान ख़ुशी और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव,रजिस्ट्रार संदीप कुमार और डिप्टी रजिस्ट्रार पवन शर्मा ने प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को कॉलेज प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, देश का युवा किसी भी देश के विकास और उसकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। क्योंकि देश कि रीढ़ भी युवा है और देश कि पीड़ भी युवा है। इसलिए सभी छात्र- छात्राएं अच्छी पढ़ाई करके अपने साथ-साथ देश को भी मजबूत करने का कार्य करें।
कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार और डिप्टी रजिस्ट्रार पवन शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, कहा कि हमारा जीवन सदैव लक्ष्यरहित होना चाहिए क्योंकि लक्ष्यहीन जीवन मनुष्य को सदा परेशान करता है।
सफल संचालन बॉबी त्यागी द्वारा किया गया। इस दौरान ज्योति त्यागी,डॉ० शोभा पॉल, कमलेश शर्मा, प्रीति शर्मा, आंनद, देवेंद्र गौतम, डॉ०शाहरुख, डॉ० जीशान, डॉ0 नीतू, विनीत, रिया, जॉनी बिधूड़ी, प्रिंस मावी आदि मौजूद रहे।