कृषक इंटर कॉलेज में मवाना सीएचसी द्वारा 80 छात्र छात्राओं को निशुल्क नज़र के चश्मे वितरित किए गए
इसरार अंसारी
मवाना नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से छात्र-छात्राओं को नजर के चश्मे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के प्रधानाचार्य राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त डॉक्टर देवेंद्र कुमार,डॉक्टर अमित यादव, डॉक्टर नेहा शर्मा, डॉक्टर एलिस पीटर, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर अनीता रानी, उप प्रधानाचार्य एवं शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह आदि के द्वारा संयुक्त रूप से चश्मे निशुल्क वितरित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राज्यपाल डॉ देवेंद्र कुमार ने कहा कि दृष्टि का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है और जिन बच्चों की दृष्टि कमजोर होती है उनको चश्मे से पढ़ाई करने पर अक्षर अच्छे चमकते हैं और वह अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से करते हैं। यह एक सरकार की अच्छी पहल है हमारे कॉलेज में आज 80 छात्र-छात्राओं को चश्मे वितरित किए गए। जिनकी दृष्टि कमजोर होती है उनको पढ़ने लिखने में एवं अन्य कार्य करने में चश्मे की जरूरत पड़ती है उनके लिए चश्मा आवश्यक हो जाते है। यह एक बहुत ही धर्मार्थ कार्य भी है इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के डॉ अमित कुमार यादव ने कहा कि हमारे सीएचसी मवाना द्वारा चश्मा टेस्ट के अलावा छात्र-छात्राओं को कॉलेज में पहुंच कर अन्य प्रकार के टेस्ट भी किए जाते हैं। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर और उन्हें देखकर हमारे डॉक्टरों के पैनल द्वारा निशुल्क दवाई भी दी जाती है हम समय-समय पर कृषक इंटर कॉलेज मवाना में बच्चों के अन्य टेस्ट करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाई भी देते हैं। इन सब कार्यों में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार एवं कृषक कॉलेज का स्टाफ हमेशा सहयोग करता है। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल ने कहा कि हमारे कॉलेज में सीएचसी के द्वारा हमेशा अच्छी पहल करके हमारे छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें स्वस्थ रखने का कार्य बहुत ही सराहनीय एवं उत्तम है। इस अवसर पर चश्मे प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं मुख्य रूप से कुमारी अंशिका कनिका प्राची नेहा भूमिका अवनी रश्मि कुमारी सोनम आदि ने चश्मे प्रकार बेहद खुशी जाहिर की सभी बच्चे चश्मा पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।