लैगेसी हाउस ने 112 मैडल व ट्राफी जीत चैम्पियन ट्राफी पर किया कब्जा
सेंट आरसी स्कूल में स्पोटर्स मीट के विजेता छात्रों को किया सम्मानित
जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल में शुक्रवार को स्पोटर्स मीट के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल रहे। इस मौेके पर उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को मैडल व ट्राफी से सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में लैगेसी हाउस ने 112 मैडल ट्राफी जीतकर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया। 100 मी० रेस सब जूनियर बॉयज और गर्ल्स में अविश निर्वाल एवं अदिति ने प्रथम, सारांश एवं आराघ्या ने द्वितीय, देव मलिक व वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बॉयज और गर्ल्स में ईशान व दिव्या ने प्रथम अर्थव व नव्या ने द्वितीय, देवांश मलिक व वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बॉयज व गर्ल्स में कृष्णा व अपूर्वा मलिक ने प्रथम आयुष व हिमानी ने द्वितीय, रोहित सिंह व अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी० रेस में सब जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स में अविश व वंशिका ने प्रथम, आरव व आशु ने द्वितीय, लक्ष्य एवं वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी० जूनियर रेस में जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स में ईशान व खुशी ने प्रथम अथर्व व अनन्या ने द्वितीय, आरव व वंशिका तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर रिले रेस में उत्तम, शिवप्रताप, आरव, आयूष व आराध्या सानवी, वंशिका, अवनी ने प्रथम आरव, बब्दुल, अक्षित, हर्ष व आशू, मानवी, अदिति, अवि ने द्वितीय पीयुष, आरव लक्ष्य, अरस्तु व अविका, अंशिका, अवनी शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाटपूट जूनियर बॉयज व गर्ल्स में मन बालियान, अंशिका चौधरी ने प्रथम युग व तैय्यबा ने द्वितीय, रक्षित व रिद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाटपूट सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स में आर्यन व हिमानी ने प्रथम, शशांक व जिया ने द्वितीय अखिल व हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क्स थ्रो जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स में रक्षित वे माही ने प्रथम, उमंग व जिया ने द्वितीय, सर्वेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो सीनियर बॉयज व गर्ल्स में आर्यन व हिमानी ने प्रथम, रोहित सिंह व इशिका ने द्वितीय हर्ष व अपूर्वा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प जूनियर बॉयज व गर्ल्स में निकुंज ने प्रथम, वीर व वंशिका ने द्वितीय लव सिंधू व नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाडियों को मैडल व ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या उज्मा जैदी, खेल शिक्षक किरणपाल, अश्वनी, पूजा, प्रियंका आदि मौजूद रहे।