शामली। शहर के वीवी इंटर कालेज में चल रहे रासेयो के शिविर में शुक्रवार को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के वीवी इंटर कालेज में चल रहे रासेयो के शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ एसडीएम सदर विनय प्रताप भदौरिया, कार्यक्रमाधिकारी डा. अनुराग शर्मा ने किया। एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र छात्राओं के लिए विशेष शिविर आयोजन महत्वपूर्ण अवसर होता है जिसमें व्यक्तित्व विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण क्रियाएं संपादित की जाती है। उन्होंने कहा क्योंकि एनएसएस के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद है तो स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के सिद्धांतों को आदर्श मान के ही युवाओं को कार्य करना चाहिए। शिविर के दूसरे सत्र का शुभारंभ एआरटीओ रोहित राजपूत ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन को किस प्रकार चलाया जाए उससे पहले यह जानना जरूरी है कि वाहन किसको चलना है और किसको नहीं वहीं। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम आयु के युवाओं को वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होने वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बैल्ट का प्रयोग जरूर करने का आहवान किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली जो विभिन्न स्थानों से होते हुए कालेज में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजीव, पूर्व प्रधानाचार्य जयदेव मलिक, स्कूल इंचार्ज रेशमा आदि भी मौजूद रहे।