खौला घर वालों का खून: यूपी में छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म
यूपी के आजमगढ़ स्थित कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने गैंगरेप किया। इसके बाद किशोरी को अस्त-व्यस्त हालत में छोड़ कर फरार हो गए। किशोरी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। लोक लाज के चलते परिजन पहले तो शांत रह गए। वहीं शनिवार को परिजनों ने थाने पर पहुंच कर तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया। घटना बुधवार को हुई है।