दबंग का लाठी डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रमेश बाजपेई
गदागंज रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने युवक पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला। दबंगों के हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जिसमे स्पष्ट देखा जा सकता है दबंग का कहर हाथ में लाठी। मामला थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव का है सूत्रों द्वारा जानकारी करने पर पता चला की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे से रोकना रामसागर तिवारी पुत्र स्व रामखेलावन को भारी पड़ गया बेखौफ दबंग दीपक सिंह, सूरज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामसागर तिवारी पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, दबंग के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लोगों का मानना है योगी राज में दबंगों का कहर कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। देखना यह होगा की बीडीओ वायरल होने के बाद दबंग पर क्या कार्यवाही होती है।आने वाला समय ही बताएगा।