अलीगढ़ इगलास उप जिलाधिकारी  ने निजी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण हॉस्पिटल संचालको के छूटे पसीने

अलीगढ़ इगलास उप जिलाधिकारी  ने निजी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण हॉस्पिटल संचालको के छूटे पसीने

लंबे समय से अलीगढ़ के विधानसभा इगलास क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटल पर आज उप जिलाधिकारी इगलास के औचक निरीक्षण के बाद हड़कंप मच गया उप जिलाधिकारी के द्वारा कस्बे में हॉस्पिटल व अल्ट्रासाउंड करने वाले हॉस्पिटलों के यहां  जांच पड़ताल की जिसके बाद कुछ के पास कागज नहीं मिले तो कुछ के द्वारा लापरवाही के अंबार लगा रखे थे जिसको लेकर उप जिलाधिकारी  के द्वारा कड़ी कार्यवाही की बात कही है उपजिलाधिकारी भावना विमल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया लंबे समय से अवैध हॉस्पिटलों के संचालन होने की खबरें मिल रही थी जिसको लेकर आज उनके द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है जिसमें कुछ हॉस्पिटल के पास ना तो कोई डिग्री संबंधित कागजात है और ना ही हॉस्पिटल में आने वाले पैसेटों को लेकर मेनटेन रजिस्टर है वही कस्वे के सोलंकी डॉक्टर के यहां भी कोई कागज नहीं दिखाये गए जिसको लेकर उप जिलाधिकारी के द्वारा कार्यवाही की बात कही है वहीं दूसरी ओर कस्वे में  अवैध रूप से दर्जनों हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं जिसको लेकर जल्दी बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है अब देखना यह होगा क्या अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल पर लगाम लग पाएगी या फिर नहीं यह देखना अभी बाकी है