लायंस क्लब क्राउन द्वारा क्राउन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन प्रथम दिन विभिन्न टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को दी शिकस्त

लायंस क्लब क्राउन द्वारा क्राउन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन प्रथम दिन विभिन्न टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को दी शिकस्त

शामली। लायंस क्लब क्राउन द्वारा रविवार को सातवें क्राउन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में शहर की 14 सामाजिक संस्थाओं की 18 टीमें भाग लेंगी। प्रथम दिन विभिन्न टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
जानकारी के अनुसार लायंस क्लब क्राउन द्वारा रविवार को वीवी पीजी कालेज में सातवें क्राउन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल ही जीवन है, खेल के द्वारा ही हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा के साथ-साथ विभिन्न व्यक्तियों के साथ अपने संबंधों को न केवल अच्छा बना सकते हैं बल्कि उन्हें मित्रता के नए सोपान तक भी पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों से शहर की विभिन्न संस्थाओं के मध्य इस मैत्री खेल प्रतियोगिता  द्वारा आपसी सहयोग एवं समन्वय का कार्य लायंस क्लब क्राउन द्वारा किया जा रहा है। क्राउन बैडमिंटन टूर्नामेंट के संयोजक डा. नीलेश वशिष्ठ ने बताया कि इस वर्ष शहर की 14 सामाजिक संस्थाओं की 18 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इन संस्थाओं में लायंस क्लब क्राउन के अलावा संकल्प विकास समिति, लायंस क्लब सम्राट, साइमा, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, भारतीय विद्यार्थी संगम, शामली कैमिस्ट एसोसियेशन, अभा अग्रवाल समाज, भारत विकास परिषद, मेन रोटरी क्लब स्टार, भारत विकास परिषद समर्पण, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल तथा कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन की टीमें शामिल हैं। रविवार को अभा वैश्य महासम्मेलन की टीम ने भाविसं 1 की टीम को 21-1, 21-2 से पराजित किया, वहीं साइमा की टीम ने इंडियन मेडिकल एसोसियेशन 2 की टीम को 21-16 तथा 21-7 से, भारत विकास परिषद समर्पण की टीम ने लायंस क्लब सम्राट की टीम को 21-15, 21-14, शामली कैमिस्ट एसोसियेशन की टीम ने रोटरी क्लब स्टार 2 की टीम को 21-8, 21-8 से, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की टीम ने कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन की टीम को 21-7, 21-3 से तथा भारत विकास परिषद की टीम ने संकल्प विकास समिति की टीम को 21-5 व 21-9 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में रूपेश गर्ग, आसिफ मलिक, आदित्य व गौरव गोयल लाइन अम्पायर रहे। इस मौके पर लायन संजय संगल, डा. नीरज वशिष्ठ, राकेश शर्मा, अंकित गोयल, अनुराग जैन, कमल गोयल, डा. केपी पंवार, पंकज गुप्ता, सतेन्द्र कुमार शर्मा, रजत गर्ग, राजकुमार कुच्छल, सुनील शर्मा, राहुल गर्ग, संदीप जिंदल, विनीत गोयल, अनूप तायल, रामगोपाल शर्मा, गौरव गोयल, डा. नीलेश वशिष्ठ, गौरव गोयल, गौरव मित्तल, राहुल वर्मा आदि भी मौजूद रहे।