जादौपुर गहलुईया शरीफ़ में बड़ी धूमधाम के साथ निकाला गया जुलूस

पूरनपुर। जादौपुर गहलुईया शरीफ़ में बड़ी धूमधाम के साथ जुलूसिया मोहम्मदी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बड़ी शान शोक से निकाला गया।
तहसील क्षेत्र के गांव जादौपुर गहलुईया शरीफ में गुरुवार को सैकड़ों ग्रामवासियों ने गांव में जुलूस में शिरकत की। जुलूस के समय हाफ़िज़ फिरोज़ खां ने बताया कि इस्लाम से पहले औरतों का हाल बहुत ख़राब था। दुनिया में औरतों की कोई इज़्ज़त नहीं थी। अरब के लोग लड़कियों को ज़िंदा दफ़न कर दिया करते थे। उस दौर में हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ख़ुदा की तरफ़ से दीने इस्लाम लेकर बारह रबीउल अव्वल के मुताबिक बीस अप्रैल 571 ईसवीं को पीर के दिन सुबह सादिक के वक्त दारये फानी में तशरीफ़ लाए। हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने तेईस बर्ष में बगैर सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया में इस्लाम पहुंचा दिया जो कि आज आपके दीवाने आपकी पैदाइश पर यानी हर रबीउल अव्वल की बारहवीं तारीख़ को बड़ी ख़ुशी के साथ अपने-अपने घरों की गलियों को आरास्ता करके जश्न मनाते हैं। इसके अलावा जुलूस पूरे गांव में नारे लगाकर शान चौक से निकाला गया। लोगों ने जूलूस में फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। जुलूस में हाफिज फिरोज खां, ताज मोहम्मद खां, ताज बेग, हाफिज शाकिर खां आदि मौजूद रहे।