राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में तहसील औराई की सभागार में समस्त स्टाफ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
रिपोर्ट-निरज गुप्ता
औराई भदोही। जनपद के तहसील औराई में एसडीएम औराई लाल बाबू दूबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में तहसील सभागार में समस्त लेखपाल व स्टाफ की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम औराई लाल बाबू दूबे द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। उप जिलाधिकारी लाल बाबू दूबे ने सभागार में उपस्थित समस्त
लेखपालों एवं कर्मचारियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलने की शपथ दिलवाई और राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को लेकर अपना योगदान देने का आह्वान किया। तहसील सभागार में उपस्थित समस्त लेखपाल एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है इसी कारण उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एसडीएम औराई व लेखपाल गण तथा उपस्थित समस्त कर्मचारियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।