भदोही में 43 वें इंडिया कारपेट एक्सपो का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन

भदोही में 43 वें इंडिया कारपेट एक्सपो का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व अपर मुख्य सचिव एमएसएमइ ने इंडिया कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ व पुस्तक विमोचन कर कालीन स्टालों का किया अवलोकन

सभी विदेशी कालीन खरीदारों को अद्वितीय पसंद और व्यापार अवसर प्रदान कराना प्रमुख उद्देश्य- मा.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

हस्तनिर्मित कालीनों की सांस्कृतिक विरासत और बुनाई कौशल को बढ़ावा देने हेतु एक्सपो का आयोजन- एसीएस अमित मोहन प्रसाद

इंडिया कारपेट एक्सपो से नए क्षितिज को छुयेगा, दक्षिण एशिया के कालीन बुनाई का सबसे बड़ा उद्योग केंद भदोही - मंडलायुक्त

भदोही - कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) भदोही द्वारा पहली बार कार्पेट एक्सपो मार्ट में 15 से 18 अक्टूबर के बीच 43वें "इण्डिया कार्पेट एक्सपो-2022 "का अयोजन किया गया। भारत में आने वाले विदेशी कालीन खरीदारों के बीच भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों और अन्य फर्श कवरिंग की सांस्कृतिक विरासत और बुनाई कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कालीन मेले का आयोजन किया गया।  

कालीन खरीदारों, एजेंटो, आर्किटेक्ट्स और भारतीय कालीन निर्माताओं और निर्यातकों को मिलने और निर्यातकों को मिलने और दीर्घकालिक व्यापार संबंधों को स्थापित करने के लिए एक आदर्श मंच है। आज मा.श्रीमती अनुप्रिया पटेल राज्यमंत्री,केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग,भारत सरकार जी एवं श्री अमित मोहन प्रसाद (आई0ए0एस0) अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु, मध्यम, निर्यात प्रोत्साहन, खादी गामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 द्वारा मेले का उद्घाटन द्वीपप्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर ‘‘43वें इण्डिया कारपेट एक्सपो15-18 अक्टूबर, 2022’’ पुस्तक का विमोचन किया गया तथा कालीन एक्सपो मार्ट में लगाये गये उद्यमियों द्वारा कालीन कार्पेट के हर एक स्टाल पर जाकर अवलोकन किया गया। 

    मा.अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि जनपद भदोही की बुनकरों की हैण्ड मेड की जो कला या कौशल है उसकी बहुत से देश विदेशों में सराहना होती है। भदोही की बनी कालीन ज्यादा से ज्यादा दुनिया के बाजारों में पहुॅचती आई है आगे और भी नई उच्चाइयों पर पहुॅचे, क्योंकि अगर हम एक्सपोर्ट के ग्रोथ के फिगर को देखे तो हमारा 2020-21 जो हमने में हैण्ड मेड कार्पेट एक्सपोर्ट किया तो 2.5 मिलियन डॉलर था। उसके बाद हम इस वर्ष 2021-22 में देखे तो 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि जो यहॉ की ग्रीन बिल्डिग हैं साढ़े सात एकड़ जमीन पर उ0प्र0 सरकार ने ये कैम्पस इसीलिए विकसित की है कि जो कार्पेट सेक्टर में जो पोटेसिंयल है उसको हम पूरी तरह से हम दोहन कर सके और इस इन्डस्ट्री को ज्यादा से ज्यादा ग्रोथ कर सके। हम बधाई देना चाहती हूॅ सी0ई0पी0सी0 के चेयरमैन को और उनकी पूरी टीम को कि आप लोगो ने बहुत ही विशेष प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इस कालीन मेले में अब तक 63 देशों के 372 खरीदारों ने पहले ही परिषद में अपना पंजीकरण कर लिया है और परिषद ने 269 (केवल 247 पूर्ण और 21 होटल) खरीदारों को पैकेज की मंजूरी दे दी है। लगभग 170 खरीदारों ने अपनी यात्रा की पुष्टि करते हुए अपना यात्रा कार्यक्रम पहले ही भेज दिया है। उम्मीद है कि एक्सपो में लगभग 400 प्रतिष्ठित विदेशील कालीन खरीदार शामिल होंगे। इन वर्षो में इण्डिया कार्पेट एक्सपो ने खुद को दुनिया भर के कालीन खरीदारों के लिए एक महान सोर्सिंग प्लेटफार्म के रूप में स्थापित किया है।

     अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु, मध्यम, निर्यात प्रोत्साहन, खादी गामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 द्वारा बताया गया कि इण्डिया कार्पेट एक्सपो एशिया में सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेलां में से एक है। जिसमें खरीदारों को एक छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ हस्तनिर्मित कालीन और अन्य फर्श कवरिंग प्राप्त करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया गया है। यह हस्तनिर्मित कालीनों पर दुनिया भर में एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है। उन्होंने कहा कि कालीन खरीदारों के विनिर्देशो के अनुसार किसी भी प्रकार के डिजाइन, रंग, गुणवत्ता और आकार को अपनाने में भारत की अनूठी क्षमता ने इसे अंतराष्ट्रीय बाजार में एक घरेलू नाम बना दिया है। उद्योग भारत के विभिन्न बंदरगाहों जैसे ऊन, रेशम, मानव निर्मित फाइबर, जूट, कपास और विभिन्न यार्न के विभिन्न मिश्रणों से विविध कच्चे माल का उपयोग करता है। इस उद्योग में उत्पादन और निर्यात दोनेा में वृद्धि की अपार संभावनाए है। उद्योग पर्यावरण के अनुकूल है और दुर्भ और खराब होने वाले ऊर्जा संसाधनों का उपयोग नही करता है।

इस अवसर पर मा0 सांसद भदोही डॉ0 रमेश चन्द बिन्द, सीईपीसी के अध्यक्ष उमर हमीद, विन्ध्याचल मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र,जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, मा0 जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व विधायक भदोही रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, भदोही चेयरमैन अशोक जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, जिला उद्योग अधिकारी उमेश चन्द्र वर्मा, हरेन्द्र प्रताप एवं सम्बन्धित उद्यमीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।