जिला स्तरीय ट्रायल 1 नवम्बर को उधमसिंह स्टेडियम मेें

जिला स्तरीय ट्रायल 1 नवम्बर को उधमसिंह स्टेडियम मेें

शामली। खेल विभाग उप्र एवं खेल संघों के समन्वय से प्रदेशस्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक कुश्तील प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 नवम्बर तक वाराणसी में किया जाएगा। प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अरूणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व जिला स्तरीय चयन ट्रायल 1 नवम्बर को शहीद उधमसिंह स्टेडियम में सुबह 10 बजे से तथा मंडल स्तरीय चयन ट्रायल 2 नवम्बर की सुबह 11 बजे स्पोटर्स स्टेडियम सहारनपुर में होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों की आयु 1 जनवरी 2005 से 31 दिसम्बर 2007 के मध्य होनी चाहिए। खिलाडियों का निर्धारित भार वर्ग 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 व 110 किग्रा होना चाहिए।