कॉफी की मशीन फटने से पांच घायल,JNMC में उपचार जारी

अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर के घास की मंडी चौराहा स्थित एक कॉफी शॉप में रखी कॉफी की मशीन अचानक फट गई मशीन की चपेट में आने से पांच लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें आनन फानन में JNMC उपचार के लाया गया घटना की सूचना पर मेयर मोहम्मद फुरकान घायलों का हालचाल जानने के लिए JNMC पहुँचे और उपचार को डॉक्टरों से वार्ता की,वहीं डॉक्टरों के अनुसार तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया है दो लोगों का उपचार जारी है
JNMC सीएमओ मेराज ने बताया कि कॉफी मशीन ब्लास्ट में पांच लोगों को उपचार के लिए लाया गया हैं जिसमें एक बच्चें की गंभीर हालत बनी हुई हैं जिसका उपचार जारी हैं