बुलंदशहर जेल को मिली फाइव स्टार रेटिंग, फर्रुखाबाद को भी मिल चुका है यह सम्‍मान

बुलंदशहर जेल को मिली फाइव स्टार रेटिंग, फर्रुखाबाद को भी मिल चुका है यह सम्‍मान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जेल को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने फाइव स्टार रेटिंग और 'ईट राइट कैंपस' का टैग दिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एफएसएसएआई की टीम ने रसोई की भोजन की गुणवत्ता, भंडारण और स्वच्छता का निरीक्षण किया। उसकी उत्कृष्‍टता के आधार पर जेल को फाइव स्टार रेटिंग और 'ईट राइट कैंपस' का टैग दिया। विज्ञप्ति के अनुसार, जेल अधिकारियों और बंदियों ने सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा के लिए व्यापक रूप से काम किया। स्टाफ ने खाना बनाने के लिए साफ एप्रन, पूरी बांह के दस्ताने और टोपी का भी इस्तेमाल किया। फर्रुखाबाद जेल के बाद उत्तर प्रदेश से यह टैग पाने वाली बुलंदशहर जेल दूसरी जेल है। आपको बता दें कि डीजी जेल आनंद कुमार ने सभी जेलों को यह निर्देश दिए हुए हैं कि जेलों की पाक शालाओं में भोजन की गुणवत्‍ता, पौष्टिकता, स्‍वाद और स्‍वच्‍छता को लेकर निरंतर विशेष अभियान चलाया जाए और नए नए प्रयोग किए जाएं। बुलंदशहर जेल को यह सम्‍मान मिलने पर उन्‍होंने जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।