बालिका डिग्री कालेज के वार्षिकोत्सव में छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढने की प्रेरणा

बालिका डिग्री कालेज के वार्षिकोत्सव में छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढने की प्रेरणा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | ग्वालीखेड़ा के मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व स्टार इंफोटेक दिल्ली के डायरेक्टर संजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, छात्राएं अपने परिश्रम से हर क्षेत्र में मजबूत भागीदारी कर रही हैं। छात्रा नेहा, आकांक्षा, प्रियांशु, तनु, दीपांशी, सना, साक्षी, निधि, शशि ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत, सना, मानसी ने छम छम नाचे तेरी मोरनी मोहन, मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया पर राशि, कशिश, शालू, नगाड़े संग ढोल बाजे पर रिया व जलवा तेरा जलवा पर जाह्नवी ने नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया। संचालन मोहिनी मलिक, साक्षी सौलंकी ने संयुक्तरूप से किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तरुण कुमार उपप्रबंधक रवि पंवार, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शबाना, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, अजमल पठान, संजीव कुमार, अमित सौलंकी, सचिन, डॉ गीता, अमरीश आदि उपस्थित रहे।