अलीगढ़ मनोरंजन कर के बकायेदारों पर प्रशासन करेगा सख्ती आरसी जारी होने के बाद भी नहीं चुका रहे बकाया
अलीगढ़ खैर। मनोरंजन कर विभाग द्वारा जारी लाखों रूपये की आरसी जमा न करने वालों के खिलाफ अब तहसील प्रशासन सख्त रूख अपनायेगा। डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन अब बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाही की तैयारी में जुट गया है।
सहायक आयुक्त राज्य प्रतिनिधि राज्य कर/प्रभारी मनोरंजन कर अधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार वर्ष 2010 से खैर के केबल रूपये की धनराशि बकाया है। उक्त बकाये की आरसी निकाले जाने के बाद भी तहसील का संग्रह विभाग बकायेदारों से वसूली नहीं कर पा रहा है। उक्त बकाये के सम्बन्ध में विभाग द्वारा एसडीएम/तहसीलदार खैर को पत्र भेजकर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाही को कहा है। उक्त के संबंध में एसडीएम खैर अनिल कटियार ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त बैधानिक कार्रवाई की जायेगी। आरसी की धनराशि जमा कराना तहसील प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
वसूली को जाओ तो तथाकथित पत्रकार दिखाता है धौंस
----------------------------
अलीगढ़ खैर बकायेदारों में एक ऐसा शख्स भी है जो अपने आपको पत्रकार बताकर धोंस जमाता है। वसूली के लिये जब भी संग्रह अमीन उसके पास आरसी लेकर जाता है वह खुद को पत्रकार बताकर पत्रकारिता की धौंस दिखाकर उन्हें वापस लौटा देता है। संग्रह अमीन चार साल में बीस से अधिक बार वसूली के लिये उस तथाकथित पत्रकार के घर जा चुके है। लेकिन वसूली नहीं हो पा रही है। अब यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा रहा है। जिससे सख्ती से वसूली की जा सके। एसडीएम खैर का कहना है कि बकायेदार कोई भी हो उससे वसूली की जायेगी।