किसानों ने पंचायत में बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

किसानों ने पंचायत में बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किए बिना घरेलू बिजली बिल के बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाने, बिजली चोरी की जांच जानबूझकर रात में किए जाने तथा अवैध वसूली के खिलाफ थाना छपरौली प्रभारी को किसानों ने दी तहरीर | अगली रणनीति बडौत तहसील के धरना प्रदर्शन में किए जाने की घोषणा की |

कस्बे की धंधान पट्टी की चौधरी चौपाल में किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया ,जिसमें किसानों और ऊर्जा निगम के उपभोक्ताओं की समस्या उठाई गई। वक्ताओं ने कहा, ऊर्जा निगम गलत तरीके से उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है ,रात्रि में चैकिंग करता है ,जिससे लोगों को परेशानी होती है।

बताया कि,₹10 हजार से ज्यादा बकाया बिल पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं ,जो पूरी तरह से गलत है। वक्ताओं ने कहा कि, आवारा गोवंश किसानों को परेशान करते हैं ,रात में किसानों को फसल की रखवाली की ड्यूटी करनी पड़ती है, दिन में कृषि कार्य करना पड़ता है, जिससे उन्हें आराम का भी वक्त नहीं मिलता। किसानों का गन्ने का बकाया मिल नहीं दे रहा है और ऊर्जा निगम बकाया जमा करने का दबाव बना रहा है ,उनके गन्ने का पूरा भुगतान कराया जाए।उसके बाद बिजली बिल की बात होगी । 

पंचायत में चौबीसी किसान खाप के सुभाष चौधरी,  धीरज चौधरी,  वीरेंद्र चेयरमैन,   सुनेश,  रणबीर चौधरी,  सवित मलिक राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन,  देशपाल,  दीपक चौधरी,  डा. नीरज,  ज्ञानेंद्र खोखर,  मास्टर सतीश,  जगदेव,  महिपाल चौधरी,  मास्टर राजकुमार,  रोहित, बेबी,  सतवीर,  जितेंद्र, विरेंद्र , जय वीर,  धरमवीर,  जितेंद्र,  राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता चौ महिपाल सिंह व संचालन चौ सुरेश खोखर व सतीश मास्टर ने किया | बैठक में नरेश चौधरी हरेंद्र जयराज विरेंदर रामवीर सुभाष चौ कालूराम ने भी विचार व्यक्त किए | वहीं किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
चौ सवित मलिक व उपाध्यक्ष ब्रजपाल सिंह लम्बरदार, सुभाष चौधरी खाप चौधरी रणवीर सिंह आदि ने किसानों की ओर से थाने में तहरीर देकर आरोपित बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग की |