कॉमरेड बाबा फ़रीद की 42 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाँजलि सभा का हुआ आयोजन

महेन्द्र राज (मण्डल प्रभारी)
फरीद बाबा" की 42 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया ।
उन्नाव 12 जनवरी ।आजीवन शोषितों,पीड़ितो और वंचितों के लिए संघर्ष करने वाले जिले के मशहूर वामपंथी नेता रहे कामरेड फरीद अहमद "फरीद बाबा" की 42 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय न्योतनी कस्बे में किया गया।श्रद्धाँजलि सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल उन्नाव और दिवंगत फरीद बाबा के साथ काम कर चुके उनके अनेकों साथियों ने उपस्थित होकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर ज़रूरतमंदो में कंबल वितरण भी किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कामरेड विष्णु चंद्र मिश्रा ने की।सभा का आयोजन दिवंगत कामरेड फरीद बाबा के पुत्र अफजाल अहमद ने किया।इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य ब्रजपाल सिंह ने कहा की साथी फरीद बाबा कमजोर वर्ग के लिए चौबीसों घंटे काम करने वाले नेता थे तथा गरीबों और निर्बल वर्ग की लड़ाई लड़ने में कोई कसर नही छोड़ते थे।उन्होंने कहा की मौजूदा हालात में एक अघोषित इमरजेंसी है ऐसे समय में उन जैसे नेताओं के दिखाऐ रास्ते पर संघर्ष करके ही हम जनता के अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।उन्होंने कहा की मौजूदा सत्ता की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध हम सत्ता परिवर्तन कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें।सभा का संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अखिलेश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री कामरेड बलवंत सिंह संजय कुमार जायसवाल जुनैद अहमद, फराज अहमद, राजू यादव, शकील, रियाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।