यूपी पुलिस को AI आधारित डिजिटल तकनीक के लिए मिला ETGovernment DigiTech Award 2025
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को महाकुंभ 2025 के दौरान AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित सर्विलांस और क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम के बेहतरीन उपयोग के लिए ETGovernment DigiTech Award 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित 5वें DigiTech Conclave & Award कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जहां डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रयागराज अजयपाल शर्मा ने इसे स्वीकार किया।
महाकुंभ में AI का उत्कृष्ट प्रयोग
महाकुंभ 2025, जो जनवरी-फरवरी में प्रयागराज में आयोजित हुआ, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन था, जहां 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इतने बड़े जनसमूह को संभालने के लिए यूपी पुलिस ने AI-सक्षम निगरानी प्रणाली, स्मार्ट कैमरे, फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, और अन्य डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया। इससे न केवल भीड़ नियंत्रण में मदद मिली बल्कि खोए हुए लोगों को शीघ्रता से खोजने में भी सफलता मिली।
तकनीकी के बेहतर उपयोग पर सम्मान
यूपी पुलिस द्वारा अपनाई गई उन्नत डिजिटल तकनीकों को देशभर के विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया। 5 सदस्यीय जूरी पैनल ने उत्तर प्रदेश पुलिस की इन पहलों को अत्यधिक प्रभावी मानते हुए उन्हें ETGovernment DigiTech Award 2025 के लिए चुना। इस सम्मान से यूपी पुलिस के तकनीकी नवाचार और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में किए गए प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।
डीजीपी प्रशाँत कुमार ने जताई ख़ुशी
इस सम्मान पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी क्षमताओं और हमारी टीम की मेहनत का प्रमाण है। महाकुंभ 2025 में AI और डिजिटल तकनीकों का सफल उपयोग, देश में स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक बड़ा कदम है।"
यूपी पुलिस की इस उपलब्धि से यह साफ हो गया है कि तकनीक के प्रभावी उपयोग से बड़े आयोजनों में सुरक्षा और प्रबंधन को और बेहतर बनाया जा सकता है।