24 घंटे में हत्या का खुलासा: बेटे के सामने पिता को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट ब्यूरो: थाना पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलवारा बुजुर्ग में सोमवार की शाम हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। बेटे के सामने पिता की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने तमंचा, कारतूस और लाठी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि ग्राम पंचायत कलवारा बुजुर्ग निवासी विपिन कुमार बाजपेयी ने थाने में सूचना दी थी कि सोमवार शाम वह अपने पिता शिवचरन बाजपेयी, माता रेखा देवी और मामा अखिलेश कुमार के साथ घर के बाहर बैठे थे। तभी पड़ोसी शेषनारायण मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब शिवचरन बाजपेयी ने विरोध किया तो आरोपी ने तमंचा निकालकर उनके सीने में गोली मार दी और भागने लगा।
भागते समय आरोपी ने पड़ोसी लक्ष्मीनारायण तिवारी उर्फ बालजी तिवारी पर भी फायर झोंक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिवचरन बाजपेयी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में लक्ष्मीनारायण तिवारी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
तेजतर्रार टीम ने दबोचा आरोपी:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने पहाड़ी थाना प्रभारी रीता सिंह को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को पिपरोंदर चौराहे के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और लाठी के साथ धर दबोचा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में पहाड़ी थाना प्रभारी रीता सिंह, अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, उपनिरीक्षक जंगबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अरमान आलम, उपनिरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह, चालक मुख्य आरक्षी नरेंद्र पाल सिंह, आरक्षी दीपक सिंह, सचिन कुमार, आनंद प्रताप सिंह और शरद कुमार सिंह शामिल रहे।
पुराना अपराधी है आरोपी:
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी शेषनारायण मिश्रा के खिलाफ पहले से ही पाक्सो एक्ट, जिला बदर समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
प्रशासन का सख्त संदेश:
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।