गुस्साए दारोगा ने ढाबा कर्मियों को पीटा, बस चालक को लात मारी, अब हुआ ये हाल
संसू आगरा। ग्वालियर हाईवे के ककुआ क्षेत्र स्थित न्यू प्रिंस ढाबे पर रविवार रात खाने में रायता नहीं मिलने पर दारोगा ने जमकर हंगामा किया। ढाबा कर्मियों से मारपीट के साथ ही ग्राहकों से अभद्रता की। ढाबे के बाहर खड़ी बस के चालक और यात्रियों को पीटा।
सोमवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। इसमें दारोगा बस चालक को लात मारते दिख रहे हैं। वरिष्ठ उप निरीक्षक नीटू सिंह और चौकी प्रभारी अमन गंगवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। घटना रविवार रात 11:30 बजे की है।
ढाबा पर गए थे खाना खाने
मलपुरा थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक नीटू सिंह और ककुआ चौकी प्रभारी अमन गंगवार चार-पांच लोगों के साथ ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। सभी लोग खाना खा रहे थे कि दारोगा ने रायता मांगा। कर्मचारियों ने बताया, रात अधिक होने से रायता खत्म हो गया है। यह सुनते ही दारोगा और उनके साथ आए लोग नाराज हो गए। दोनों दारोगा ने कर्मचारियों से मारपीट कर दी।
दारोगा ने की अभद्रता
ढाबा मालिक मनमोहन गोयल ने बताया, दारोगा ने ढाबा बंद कराने की धमकी दी। खाना खाने के बाद दोनों दारोगा बाहर निकल आए। ढाबे के बाहर सड़क किनारे खड़ी बस चालकों से अभद्रता शुरू कर दी। चौकी प्रभारी ने फोन करके सरकारी गाड़ी बुला ली। एक बस के चालक को गाड़ी में बैठाने लगे। इससे ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों द्वारा हंगामा व मारपीट करते देख ग्राहक ढाबे से चले गए। सोमवार दोपहर दारोगा द्वारा एक बस के चालक को लात मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया।
डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया, चौकी प्रभारी ककुआ अमन सिंह और वरिष्ठ उप निरीक्षक नीटू सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच एसीपी सुकन्या शर्मा को दी गई है।
दारोगा पहले भी कर चुका है हंगामा
ढाबा मालिक ने बताया, दारोगा नीटू सिंह ने कुछ महीने पहले भी रात में ढाबे पर हंगामा किया था। तब थानाध्यक्ष दूसरे थे। उनकी शिकायत पर थाने से गाड़ी आकर दारोगा को ले गई थी। थानाध्यक्ष ने मामले का क्यों नहीं लिया संज्ञान ढाबे पर पुलिसकर्मियों द्वारा हंगामा करने की घटना को थानाध्यक्ष द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस आयुक्त के स्पष्ट आदेश हैं कि शिकायत होने पर थाने को सूचना दें। सवाल उठ रहा है कि थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी अधिकारियों को क्यों नहीं दी।