जिंदगी की जंग लड़ रहे दीपक की मदद को आगे आया सैनी महापंचायत संगठन
- एक माह से जिंदगी की जंग लड़ रहा है दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ दीपक सैनी
– इलाज में काफी खर्च आने के बाद गरीब परिवार की कमर टूटी
– परिवार में इकलौता बेटा है दीपक, ग्रामीण भी कर रहे मदद
– किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं ली गरीब परिवार की सुध
रिपोर्ट–भवानी सैनी
बेहट (सहारनपुर) सड़क हादसे के बाद जिंदगी की जंग लड़ रहे दीपक की मदद के लिए सैनी महापंचायत संगठन आगे आया है। संगठन के पदाधिकारियों ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
गौरतलब हैं कि लगभग एक माह पूर्व 20 वर्षीय दीपक कुमार सैनी पुत्र गोपाल निवासी ग्राम अलीपुर भागुवाला एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से उसका चल रहा है लेकिन हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। दीपक परिवार मे इकलौता बेटा है। दीपक के पिता मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते है। इलाज मे काफी खर्च आने पर परिवार की कमर टूट चुकी है। ग्रामीण भी पीड़ित परिवार की मदद कर रहे है। मंगलवार को सैनी महापंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी मुर्तजापुर, समाजसेवी संदीप सैनी, सनी सैनी, शुभम सैनी सौरभ सैनी ब्लॉक उपाध्यक्ष ने गाँव पहुंचकर दीपक का हाल जाना और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन द्वारा दीपक के उपचार हेतु आर्थिक मदद के लिए मिशन चलाया जा रहा है जिसमें संगठन से जुड़े कार्यकर्ता व अन्य लोग मदद को आगे आ रहे हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन बॉक्सर ने भी वीडियो जारी कर दीपक की मदद करने की मार्मिक अपील की है जल्द ही परिजनों की आर्थिक मदद की जाएगी। संगठन द्वारा पीड़ित की मदद के लिए आगे आने का आह्वान भी किया गया है।