तीज महोत्सव ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य रेनू जैन बनी तीज क्वीन

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे में आयोजित तीज महोत्सव में रेनू जैन अपनी आलराउंडर प्रतिभा के आधार पर तीज क्वीन चुनी गई। अतिथियों ने उनको हर्ष और करतल ध्वनि के मध्य पहनाया ताज।
कस्बे इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल में तीज महोत्सव की धूम रही। बच्चों के साथ उनकी माताओं ने सांस्कृतिक गीत संगीत में भाग लिया। फैशन शो, लोक गीत, टॉक शो आदि आयोजनों के आधार पर रेनू जैन को सर्वाधिक अंक मिले। उनको ताज पहनाकर तीज क्वीन का खिताब दिया गया। इस दौरान विद्यालय समिति से अविका चौधरी, प्रधानाचार्या अर्चना महाजन, डा सोनल समेत अनेक अभिभावक माताएं मौजूद रही।