किसानों की समस्याओं के समाधान व मिल्स की जरूरतों के मद्देनजर हो हर माह समीक्षा बैठक : जिलाधिकारी

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।रमाला सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड में की गई साधारण सभा की बैठक संपन्न। किसान अन्नदाता को ना होता मिल्स की तरफ से कोई समस्या, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।डेलिगेट्स मेंबर ने जो मिल्स के संबंध में सुझाव और मांग रखी हैं, जीएम उन पर करें विचार। प्रति माह डेलिगेट्स मेंबर को सूचित कर मिल्स को अच्छी व्यवस्था के साथ चलाए जाने के लिए करें बैठक।ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें अपने दायित्वों का निर्वहन करने के भी जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।
रमाला सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड रमाला की साधारण सभा आज रमाला मिल समिति कार्यालय में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा ,मिल के सम्मानित डेलीगेटस मेंबर ने मिल के अच्छे संचालन और व्यवस्था के लिए जो मांग रखी व सुझाव दिए हैं ,मिल प्रबंधक इन पर विचार करें ।
मेंबर्स ने कहा ,ग्राम इदरीशपुर की गन्ना विकास समिति प्रशासन स्तर से बदली जाए। बताया कि ग्राम इदरीशपुर प्रखंड बिनौली जनपद बागपत के गन्ना उत्पादक किसान वर्तमान में गन्ना विकास समिति बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के सदस्य हैं ,इदरीशपुर ग्राम को बुढ़ाना गन्ना समिति से हटाकर रमाला गन्ना समिति जनपद बागपत में जोड़ा जाए ,जिसकी इदरीशपुर के ग्राम वासियों ने भी मांग रखी ,जिस पर जिलाधिकारी ने सभी की सहमति से इस पर विचार विमर्श करने के लिए मिल प्रबंधक को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा ,जो भी कार्य किया जाए उसे सत्यनिष्ठा,ईमानदारी, पारदर्शिता के साथ किया जाए और किसानों के हित में किया जाए।डेलिगेट्स मेंबर्स ने संविदा कार्मिकों की मानदेय बढ़ाये जाने की मांग रखी ,जिस पर जिलाधिकारी ने मिल्स प्रबंधक , एसडीएम व जिला गन्ना अधिकारी की समिति बनाई और प्रकरण पर निर्णय लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा ,मिल्स प्रशासन डेलीगेट मेंबर को सूचित कर प्रत्येक माह बैठक करें तथा मिल्स को क्या आवश्यकता ,क्या कमी रही है, प्रति माह समीक्षा की जा सके।
उन्होंने किसानों से कहा, कानून के दायरे में सभापति के रूप में किसानों के हित के लिए दायित्वों का पूर्ण किया जाएगा तथा अन्नदाता को नहीं होने दी जाएगी कोई समस्या।इस अवसर पर रमाला मिल प्रबंधक शादाब असलम, एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार ,जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती सहित आदि उपस्थित रहे।