अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी में पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी में पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस । अल्पसंख्यकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए दिए निर्देश। 
पूर्व दशम और दशमोत्तर के लिए ऑनलाईन https://scholarship.up.gov.in पर आवेदन करने के लिए किया गया आह्वान। 

इस अवसर पर बताया गया कि,वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2356 छात्रों को 1 करोड़ 23 लाख 58519 रुपए की धनराशि की छात्रवृत्ति वितरित की गई। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित आधारभूत संरचनाओं में हो रहे विकास की गति बनाए रखने की बात कही। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विकास भवन सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी की अध्यक्षता की और अल्पसंख्यकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया । कहा, जनपद बागपत में अल्पसंख्यकों के हित में सरकार की 9 जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं इन योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारी अल्पसंख्यकों को लाभान्वित करें। उन्हें योजना से होने वाले लाभ के बारे में बताएं तथा अधिक से अधिक कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका  शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन ,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुमन गौतम ,जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव सहित अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति उपस्थित रहे।